अभा ग्वाल महासभा ने किया अभिनंदन
अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू (ग्वाल) यादव के श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष बनने पर ग्वाल महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शेरसिंह रियार तालुपरा, राष्ट्रीय महासचिव सुन्दर ग्वाला, प्रदेशाध्यक्ष उप्र सूरज सिंह, बुन्देलखण्ड प्रभारी तरूण (ग्वाल)यादव, उपाध्यक्ष मौनी पहलवान, कमल सिंह बानिये, हरदास चंदेल, सीताराम व बीना से आए युवा ग्वाल महासभा की टीम के मोनू कोकन्दे, व्यावसायी महेन्द्र मार्बल, मुकेश, टार्जन, भूपेन्द्र, संतोष माहते, मुक्की ग्वाल, ग्वाल महासभा शिवपुरी के जिलाध्यक्ष दुर्गा ग्वाल, कोषाध्यक्ष पुरूषोत्तम ग्वाल, उपा. भूपेन्द्र दीवान, राजा ग्वाल, महासचिव मुकेश ग्वाल ने संयुक्त रूप से नागरिक अभिनंदन किया।
Be First to Comment