शिवपुरी। जिले
के सिरसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम गल्होनी में गुरूवार की
दोपहर जब एक शिक्षिका अपने कार्यालय में बैठकर परीक्षा का कार्य कर रही थी
तभी एक युवक ने कार्यालय में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए शासकीय
कार्य में बाधा पहुंचाई। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर से आरोपी के खिलाफ
छेड़छाड़ सहित शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी
के अनुसार जवाहर कॉलोनी शिवपुरी की रहने वाली एक 30 वर्षीय युवती गल्होनी
के शासकीय विद्यालय में शिक्षिका के रूप में पदस्थ है और गुरूवार को दोपहर
करीब 2.45 बजे वह अपने स्कूल के कार्यालय में बैठकर परीक्षा से संबंधित
कार्य कर रही थी तभी गल्होनी का ही रहने वाला महेश रावत पुत्र कल्ला रावत
शिक्षिका के पास आया और अश£ील हरकतें करने लगा और शासकीय कार्य में बाधा
पहुंचाई। जब शिक्षिका ने विरोध किया तो आरोपी युवक जान से मारने की धमकी
देकर मौके से भाग खड़ा हुआ। पीडि़त शिक्षिका की रिपोर्ट पर से पुलिस ने
आरोपी के खिलाफ धारा 186, 353, 354, 506 बी ताहि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर
विवेचना प्रारंभ कर दी है।
Be First to Comment