शिवपुरी। अखिल भारतीय साहित्य परिषद शिवपुरी द्वारा वरिष्ठ समाजसेवी व रचनात्मक कार्यों के प्रणेता स्व. बल्लभदास जी गोयल की स्मृति में गांधी चौक गोयल मेडीको के पास सायंकाल 7 बजे से विराट हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश के वरिष्ठ कवियों के साथ स्थानीय कवि भी अपना काव्यपाठ कर सभी को गुदगुदाएंगे।
अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिला संयोजक आशुतोष ओज ने बताया कि शिवपुरी में रचनात्मक कार्यों की एक लंबी श्रृंखला बनाने वाले होली के त्यौहार को रोचकता के साथ में मनोरंजनपूर्ण बनाने वाले स्व. बल्लभदास जी गोयल जो कि वरिष्ठ समाजसेवी होने के साथ-साथ रचनात्मक कार्यों के प्रणेता भी थे, कि स्मृति में उक्त हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन प्रतिवर्ष होली दिवस पर ही किया जाता रहेगा। इस तरीके से स्व. गोयल को श्रृद्धांजलि अखिल भारतीय साहित्य परिषद प्रतिवर्ष शिवपुरी के आमजनों के साथ मिलकर दिया करेगी। इस कवि सम्मेलन में मुख्य आकर्षण 7 वर्षीय बाल कवि वेद पस्तोर होगा जो बुंदेलखण्डी हास्य धमाका के नाम से छोटी सी आयु में ही मशहूर है। इस कवि सम्मेलन में मुम्बई से डॉ. राज बुंदेली जो भारतवर्ष के श्रेष्ठ शिल्पी होने के साथ-साथ ओजस्वी मंच संचालक भी हैं जिन्होंने भारत के कोने-कोने में अपने हास्य व ओजपूर्ण कविताओं से काफी नाम कमाया है। उक्त कवि सम्मेलन का संचालन करेंगे। इसी तरीके से बारां राजस्थान से महाराणा प्रताप अलंकरण से विभूषित कवि बारां के जगदीश जलजला अपनी ओजपूर्ण कविताओं से देशभक्ति का संचार करेंगे। टीकमगढ़ बुंदेलखण्ड से राजेन्द्र विदुआ अपनी हास्य कविताओं की प्रस्तुति से सभी का मनोरंजन करेंगे। विदुआ यूटूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले हास्य कवियों में से एक हैं। स्थानीय कवियों के रूप में डॉ. एचपी जैन, जो संपूर्ण भारत में अपनी कविताओं, गीत गजलों से शिवपुरी का नाम रोशन करते आए हैं, साथ ही अरुण अपेक्षित जो कि समसामयिक विषयों के सर्वश्रेष्ठ हस्ताक्षर शिवपुरी के हैं वह रहेंगे, साथ ही आशुतोष ओज के अतिरिक्त नवोदित कवियों के रूप में अमित दुबे जो कि श्रृंगार की रचनाएं लिखते व पढ़ते हैं। आशुतोष चौहान जो वीर रस में कविताओं का वाचन करते हैं, कोलारस से आने वाले राजकुमार श्रीवास्तव जो कि अच्छे गीतकार हैं, विवेक वाजपेयी हास्य व वीर रस के कवि, पिछोर से आने वाली श्रृंगार की कवयित्री परवीन महमूद व नवीन पाराशर गजलकार अपनी प्रस्तुति इस अवसर पर देकर के श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। उक्त आयोजन में पत्रकारगणों के साथ ही परिवारों के भी पृथक बैठने की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम 13 मार्च को सायंकाल 7 बजे से प्रारंभ हो जाएगा इस अवसर पर शिवपुरी के वरिष्ठ कवि हरिउपमन्यु, हरिशचंद्र भार्गव का सम्मान भी किया जाएगा। अन्य अतिथियों के रूप में शिवपुरी जिलाधीश ओपी श्रीवास्तव, शिवपुरी पुलिस अधीक्षक सुनील पांडे, पूर्व विधायक नरेन्द्र बिरथरे, वीरेन्द्र रघुवंशी, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त राजू बाथम, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा, धैर्यवर्धन शर्मा, साहित्य परिषद के संभागीय सहसंयोजक लखनलाल खरे, कामना चतुर्वेदी सक्सेना, पदमा शर्मा भी उपस्थित रहेंगी। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आग्रह अखिल भारतीय साहित्य परिषद के समस्त साहित्यकारों ने किया है।
स्व. बल्लभदास जी गोयल की स्मृति में होगा विराट हास्य कवि सम्मेलन
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- रिटायर्ड शिक्षक ने एक महीने की पेंशन की दान: श्रीराम कथा में संत अंजली आर्य दीदी को दिए / Shivpuri News
- पति पत्नी के विवाद के बाद पत्नी ने खाई जहरीली दबा, हालत गंभीर / Shivpuri News
- खोड़ को हरा नया अमोला बना विजेता: अमोला पीरियम लीग का हुआ समापन / Shivpuri News
- मृत व्यक्तियों के मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी होने के पश्चात उनकी समग्र आई.डी. 11 जनवरी तक विलोपित करने के निर्देश / Shivpuri News
- खिलाड़ियों और शहर के कई साइकिलिस्ट ने साइकिलिंग करने का दिया संदेश / Shivpuri News
Be First to Comment