Press "Enter" to skip to content

होली मिलन कार्यक्रम में पहुंचे विधायक भारती


नरवर। पोहरी विधायक प्रहलाद भारती अपने विधानसभा क्षेत्र गांव भरतपुर की मड़ैया में पहुंचे और यहां आयोजित होली मिलन कार्यक्रम के दौरान सभी ग्रामीणों को होली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वरा दाल बाटी का कर्यक्रम रखा। कार्यक्रम में नरवर के नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज माहेश्वरी, दशरथ सिंह, मनोज गुरु जिला संयोजक बजरंग दल, श्री गुर्जर, सरपंच ग्वालिया मेघसिंह, शिवराज सिंह बन्टी शर्मा, विधायक प्रतिनिधि जशपाल सिंह वेश, नरोत्तम शर्मा, गौरव शर्मा, जगराम प्रजापति, अनिल शर्मा, पिल्लू शर्मा,  भानु प्रताप चौहान, अशोक रावत, मडल अध्यक्ष राजेन्द्र रावत, अमित बोहरे विक्की शर्मा, मनोज भार्गव, रवीन्द्र रावत आदि उपस्थित थे।
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!