देश में जब से 500 और 1000 के पुराने नोटों पर बैन लगा है, तब से ही आम लोगों को इससे होने वाली परेशानियों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.
खासतौर से जिन घरों में शादी है, उनके बजट पर नोटबंदी ने काफी असर डाला है, जिससे उन्हें मन मुताबिक आयोजन करने में दिक्कत आ रही है. लेकिन कुछ दूल्हा-दुल्हन ऐसे भी हैं जो अपनी परेशानी को भूलते हुए नोटबंदी की तरफदारी करते दिख रहे हैं.

ऐसा ही एक मामला एमपी के बड़वानी जिले का है, जहां शहनाइयों की गूंज के बीच दूल्हा-दुल्हन से लेकर उनके परिवार और दोस्त भी पीएम नरेंद्र मोदी के फैसले का स्वागत करते दिखे.
जिले के राजपुर निवासी घोष परिवार के यहां बुधवार को विवाह समारोह का आयोजन हुआ. इस शादी में परिवार के रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए.
डेबिट और क्रेडिट ने मुश्किल की हल
दूल्हे राकेश ने बताया कि नोटबंदी के बाद उन्हें शुरू में थोड़ी दिक्कत हुई लेकिन डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सबकुछ मैनेज हो गया.
दुल्हन नेहा ने भी कहा कि इस फैसले ने उनके परिवार को और जोड़ दिया. शादी की तैयारी में जब भी कोई दिक्कत आई तो परिजन खुद आगे बढ़कर मदद करने पहुंचे, जिससे परिवार के सदस्यों में एकता और बढ़ गई.
दूल्हा-दुल्हन और उनके परिवार का मानना है कि पीएम मोदी के फैसले से थोड़ी दिक्कत तो होगी लेकिन आने वाले भविष्य के साथ ही भ्रष्टाचार की समस्या से निपटने में ये कदम कारगार साबित होगा. ऐसे में सभी को इस फैसले में सरकार का साथ देना चाहिए.
Be First to Comment