नोएडा में छात्र की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
नोएडा में सोमवार सुबह बदमाशों ने एक छात्र को गोली मार दी. मौके पर मौजूद राहगीरों ने घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें, कि दीपक उर्फ सन्नी अमीचंद इंटर कॉलेज के 11वीं का छात्र था. वह आज किसी काम से घर से निकला था. इसी बीच बदमाशों ने पार्श्वनाथ एस्टेट के पास उसे गोली मार दी. पुलिस इसे आपसी रंजिश में हुई घटना मान रही है.

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस परिजनों के अलावा दीपक के दोस्तों से भी पूछताछ की रही है. जिस स्थान पर यह घटना हुई, वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी पुलिस खंगाली जा रही है, ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके.
Be First to Comment