मध्यप्रदेश की शहडोल लोकसभा और नेपानगर विधानसभा के उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है. दोनों जगहों पर मतदान के लिये व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं.
इस उपचुनाव में शहडोल लोकसभा क्षेत्र से 17 उम्मीदवार मैदान में हैं. जबकि नेपानगर विधानसभा क्षेत्र से केवल चार उम्मीदवार ही अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के दौरान सुरक्षा के लिये सशस्त्र पुलिस बल की 15-15 कम्पनियां तैनात की गई हैं.
शहडोल ससंदीय क्षेत्र में 2070 मतदान केन्द्रों पर तथा नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के 296 मतदान केन्द्रों पर 4000 से अधिक ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के जरिये मतदाता अपनी पसंद के उम्मीदवार का चुनाव करेंगें. ईवीएम पर प्रत्याशी के फोटो भी लगाए गए हैं.
शहडोल संसदीय क्षेत्र में 16,00,787 मतदाता तथा नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में 2,30,420 मतदाता उपचुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं.
कांग्रेस ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री दलबीर सिंह और शहडोल लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद राजेश नंदिनी सिंह की बेटी हिमाद्री सिंह को उम्मीदवार बनाया है तो भाजपा ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं आदिवासी नेता ज्ञान सिंह को मैदान में उतारा है.
नेपानगर विधानसभा क्षेत्र उप चुनाव के लिये कांग्रेस ने क्षेत्र के आदिवासी नेता अंतर सिंह बद्रे पर विश्वास जताते हुए उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि भाजपा ने इस क्षेत्र से विधायक रहे दिवंगत राजेन्द्र श्यामलाल दादू की बेटी मंजू दादू को अपना प्रत्याशी बनाकर क्षेत्र के मतदाताओं की सहानुभूति हासिल करने की कोशिश की है.
Be First to Comment