भाजयुमो ने राष्ट्रहित में युवाओं की भूमिका विषय पर रखा कार्यक्रम
शिवपुरी।
स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले
शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के शहीद दिवस के अवसर पर भारतीय जनता
युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे के आव्हान पर गुरूवार 23 मार्च
को भाजयुमो की जिला इकाई शिवपुरी ने एक संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी
में मुख्य वक्ता के रूप में मप्र के पूर्व सूचना आयुक्त गोपालकृष्ण
दण्डौतिया शामिल हुए।
राष्ट्रहित में युवाओं की भूमिका विषय पर आयोजित
इस संगोष्ठी का आयोजन शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया।
तदोपरांत स्वागत भाषण देते हुए भाजयुमो के जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्र सोनू
बिरथरे ने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि यह तय होना चाहिए कि
राष्ट्रहित में युवाओं की क्या भूमिका हो? इस विषय पर मुख्य वक्ता के रूप
में अपना वक्तव्य देते हुए पूर्व सूचना आयुक्त गोपालकृष्ण दण्डौतिया ने
पिछली कांग्रेस सरकारों पर कड़े प्रहार करते हुए उनके समय के कई प्रसंग भी
सुनाए। उन्होंने बताया कि आज यह जानने की आवश्यकता है कि इस विषय पर आखिर
संगोष्ठी की जरूरत क्यों पड़ी। पूर्व में कांग्रेस अपने संगठन में किसी
युवा को सदस्यता तब देती थी जब वह 25 पैसे के साथ-साथ अपने मोहल्ले की नाली
साफ करके आता था। इसी प्रकार शहीदों के फांसी से जुड़े एक प्रसंग का हवाला
देते हुए उन्होंने कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में पूर्व जिपं उपाध्यक्ष जण्डेल सिंह गुर्जर, पार्षद
चंद्रप्रकाश बंसल, सुरेन्द्र, मोर्चा के नगर मण्डल अध्यक्ष डेविड चौहान,
राजू शर्मा, राजीव जैन, भरत धाकड़, कपिल मिश्रा, पंकज राठौर सहित बड़ी
संख्या में मोर्चा के सदस्य उपस्थित थे।
Be First to Comment