बॉलीवुड स्टार और क्रिकेटर थे जयललिता की पसंद, जानिए कुछ अनसुनी बातें
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता का चेन्नई के एक अस्पताल में सोमवार रात को निधन हो गया. फिल्मी दुनिया में मिली शोहरत और राजनीति में ‘लार्जर देन लाइफ’ की इमेज बना चुकी जयललिता की निजी जिंदगी आसान नहीं थी. बचपन अभाव में बीता तो मां के फिल्मों में कैरेक्टर रोल की वजह से स्कूल में उनका मजाक भी खूब उड़ाया जाता था. रील लाइफ की तरह नाटकीय उतार-चढ़ाव भरी उनकी रियल लाइफ में कई ऐसी बातें है, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं.बहुत कम लोग जानते हैं कि जयललिता बहुत अच्छी हिंदी बोलती थीं. उन्होंने 2007 में इलाहबाद में हिंदी में भाषण देकर विरोधियों को चौंका दिया था.जयललिता को क्रिकेट देखने का बहुत शौक था. बताते हैं कि वे दूरबीन लगाकर नारी कांट्रेक्टर व मंसूर अली खान पटौदी को खेलते हुए देखती थीं.सिम्मी ग्रेवाल के शो ने जयललिता ने अपनी निजी जिंदगी की बातें शेयर करते हुए क्रिकेटर नारी कॉन्ट्रैक्टर को अपना पहला क्रश बताया था. जयललिता ने कहा था कि वह नारी कॉन्ट्रैक्टर के लिए टेस्ट मैच देखने जाती थी.सिम्मी ग्रेवाल के शो में ही जयललिता ने बॉलीवुड स्टार शम्मी कपूर को अपना दूसरा क्रश बताया था. हालांकि, वह कभी शम्मी कपूर से नहीं मिली थीं.जयललिता ने शम्मी कपूर की फिल्म ‘जंगली’ और ‘याहू’ गीत को अपना ऑल टाइम फेवरेट बताया था.इसी इंटरव्यू में जयललिता ने दो आंखे बारह हाथ के गीत ‘ऐ मालिक तेरे बंदे हम’ गीत को अपना सबसे पसंदीदा गीत बताया था.वहीं, राजकपूर और नर्गिस की फिल्म ‘चोरी-चोरी’ का आ जा सनम मधुर चांदनी में हम… उनका एक अन्य पसंदीदा गीत था.सिम्मी ग्रेवाल के बहुत जोर देने पर जयललिता ने अपनी मधुर आवाज में इस गीत की कुछ पंक्तियों को सुनाया भी था.तमिल फिल्मों की सुपर स्टार जयललिता ने केवल एक हिंदी फिल्म इज्जत में काम किया था. इस फिल्म में उनके हीरो धर्मेंद्र थे.
Be First to Comment