Press "Enter" to skip to content

अभाक्ष युवा महासभा छात्र इकाई ने मनाया शहीद दिवस, किया शहादत को नमन


लिया महापुरर्षों के आदर्शों पर चलने का संकल्प

शिवपुरी। आज अखिल भारतीय क्षत्रिय युवा महासभा छात्र इकाई द्वारा युवा आदर्श हम सभी की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहादत दिवस पर पीजी कॉलेज में उन्हें श्रृद्धांजलि दी गई। छात्र इकाई अध्यक्ष गजेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि सभी युवा साथी पीजी कॉलेज शिवपुरी पर एकत्रित हुए और शहीद भगत सिंह, सुखदेव ओर राजगुरु के बलिदान को याद किया तथा युवाओं ने संकल्प लिया कि हम इन महापुरुषों के आदर्शों पर चल कर सदैव देश हित के लिए संघर्ष मेंं तत्पर रहेंगे। युवाओं के साथ शिक्षक श्रीमती अनीता जैन, रघुराज सिंह वेश ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर युवा नीरज सिंह तोमर, संभागीय अध्यक्ष उपेंद्र सिंह तोमर, युवा जिलाध्यक्ष लोंकेन्द्र सिंह परमार, छात्र इकाई अध्यक्ष गजेंद्र सिंह तोमर, संभागीय संगठनमंत्री संदीप सिंह राजावत, संभागीय प्रवक्ता हेमंत प्रताप सिंह गौरव राजावत, जिला युवा महासचिव धीरेंद्र ठाकुर बड़ागाँव, जिला युवा सचिव अशोक सिंह राजावत, छात्र इकाई के संरक्षक अमित सिंह राजावत, महामंत्री सागर सिंह राजावत, उपाध्यक्ष यश प्रताप सिंह सोलंकी, मन्त्री लोंकेन्द्र सिंह पंवार, हर्ष प्रताप सिंह चौहान, नीतेंद्र सिंह परमार ,अभिषेक सिंह बैश,तरुण विश्वास, रुपेश भार्गव, प्रभांशु छोटू चतुर्वेदी, शिवान्स भार्गव, धीरज कुश्वाह, सन्तोष कुशवाह, अमर धाकड, मोहित श्रीवास्तव, समर गोयल,माइकल सिंह, गुलशन परिहार,अभिषेक बाजपेई, पुनीत राठौर, सारांश आदि युवा साथी उपस्थित हुए।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!