Press "Enter" to skip to content

धज्जियां उड़ाई, मूकदर्शक बना हुआ है चुनाव आयोगः कांग्रेस

पीएम मोदी ने रोड शो करके संविधान की 

नई दिल्लीः कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात चुनाव में वोट देने के बाद रोड शो करने को लेकर चुनाव आयोग पर बड़ा हमला किया है. कांग्रेस पार्टी ने कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी की कठपुतली की तरह काम कर रहा है. कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपना वोट डालने के बाद जो रोड शो किया है वह आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. लेकिन उन पर चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की है? कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी की शाखा की तरह काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि अहमदाबाद एयरपोर्ट पर कल (बुधवार) बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, लेकिन चुनाव आयोग उस पर भी अभी तक चुप्पी साधे है.उन्होंने कहा कि बड़े खेद के साथ यह कहना पड़ रहा है कि मोदी जी की डूबती नाव अब चुनाव आयोग के सिर पर गई है. इसीलिए पीएम मोदी बेझिझक सी-प्लेन उड़ा रहे हैं, रोड शो कर रहे हैं. सुरजेवाला ने बार-बार चुनाव आयोग के लिए कठपुतली शब्द का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जिस तरह से रोड शो कर रहे हैं, उससे पता चलता है कि चुनाव आयोग ने आंखे मूंद रखी हैं.रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि पीएम मोदी सरेआम आदर्श चुनाव आचार संहिता और संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं. अगर चुनाव आयोग में थोड़ी भी शर्म बची है तो पीएम मोदी पर कार्रवाई करके दिखाए. ऐसा लगता है कि चुनाव आयोग ने खुद को बंधक बना लिया है. 

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!