सरकार की नोटबंदी से जहां हर कोई खुल्ले पैसे और नए नोटों को पाने का रोना रो रहा है वहीं लोग सोनम गुप्ता की बेवफाई से भी परेशान हैं. सबके दिमाग में बस एक ही बात आजकल चल रही है कि आखिर ये सोनम गुप्ता है कौन, और उसने अपने प्रेमी के साथ बेवफाई क्यों की. दरअसल किसी दिलजले आशिक ने प्रेमिका सोनम गुप्ता के हाथों टूटा हुआ दिल लेकर 10 के नोट पर लिख दिया ‘ सोनम गुप्ता बेवफा है’. अब सोनम को भी कहां पता था कि यह आशिक उसे जमाने में मशहूर कर देगा. इससे भी दिल नहीं भरा तो आशिक ने 2000 के नए कड़क नोट पर भी सोनम के बेवफा होने का दर्द बयां किया. तो बस नए नोट के इंतजार में पलकें बिछाए लोगों को जब सोनम गुप्ता की बेवफाई के बारें में पता चला तो जम कर लाइक और शेयर किया. मानो सोनम ने बेवफाई उनके साथ ही की हो. आइए देखिए सोनम गुप्ता के बारे में किसने क्या कहा.

Be First to Comment