अभी-अभी : आया सबसे बड़ा इस्तीफा, आखिर पीएम मोदी ने इनको भी नहीं छोड़ा
नई दिल्ली। रविवार तीन सितंबर की सुबह 10 बजे नरेंद्र मोदी कैबिनेट का विस्तार होना है। इससे पहले इस्तीफों का दौर लगातार जारी है। जहां बीते दिन दो मंत्रियों ने अपना इस्तीफा सौंपा और चार ने इस्तीफे की पेशकश की थी, वहीं आज भी ये सिलसिला जारी है।
आपको बता दें कि ये इस्तीफे कैबिनेट विस्तार को लेकर बीजेपी की मर्जी से लिए जा रहे हैं। दरअसल बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इन सभी मंत्रियों से इस्तीफों की मांग की है। इस बात की पुष्टि कई इस्तीफा दे चुके मंत्रियों ने की है। बताया ये जा रहा है कि इन मंत्रियों के काम से पीएम मोदी खुश नहीं थे जिसके कारण इनके इस्तीफे लिए गए हैं।
वहीं आज आया इस्तीफा अब तक का सबसे बड़ा इसतीफा माना जा सकता है, क्योंकि कई बार विपक्ष रोजगार के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर रहा है। दरअसल आज केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
दरअसल कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने सभी मंत्रियों के कामकाज का ऑडिट किया था, सभी मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया गया था। इस रिपोर्ट में मंत्रालय से जुड़ी योजनाओं को लागू करने से लेकर पार्टी की जिम्मेदारियों का लेखा जोखा है। ऑडिट के आधार पर ही कैबिनेट फेरबदल का फैसला लिया जा रहा है।
Be First to Comment