Press "Enter" to skip to content

पार्षद राजू भार्गव ने किया कॉलेज रोड़ का भूमि पूजन

पार्षद राजू भार्गव ने किया कॉलेज रोड़ का भूमि पूजन 
कई वर्षो से जर्जर पड़ा हुआ था मार्ग
Displaying 27 shiv 8.jpg
कोलारस। विगत 20 वर्षो से जगतपुर क्षेत्र को राई रोड से जोडने बाला मार्ग दुर्दशा का शिकार बना हुआ था। कुछ ही वर्षो में इस क्षेत्र में खाशी बसाहट होने के कारण एक बडा तपका यहां पर निवास करने लगा था। हाल ही वर्षात में इस मार्ग पर वाहन गुजरना तो दूर की बात पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। खाश कर छात्रावास के पास वन विभाग के सामने तालाब नुमा गडढे बन गये थे। जिससे इस वार्ड में निवास करने बाले लोगो को खाशी परेशनी का सामना करना पडा। कई वार लोगो ने इस बार्ड के पार्षद राजू भार्गव से भी इस मार्ग के निर्माण की बात कही। वहीं वार्ड पार्षद भार्गव भी निरंतर नगर परिषद की होने बाली बैठको में उक्त मार्ग के निर्माण को जोर शोर से उठाते रहे है। कई बार विभागीय अधिकारियो से भी उनकी नौक झोंक हो चुकी थी। आखिरकार राजू भार्गव इस मार्ग का निर्माण कराने में सफल रहे। इसी तार तम्य में विगत दिवस राजू भार्गव द्वारा रेस्ट हॉउस से लेकर राई रोड तक लगने बाले इस मार्ग के निर्माण का भूमि पूजन किया। उक्त मार्ग की लागत 13 लाख रूपये है। पार्षद राजू भार्गव द्वारा किये गये। इस सराहनिय कार्य की सभी वार्ड वासियो ने प्रसंशा की। भूमि पूजन के अवसर पर भार्गव ने कहा कि जनता की समस्याओ को लेकर मैं आगे भी नगर परिषद में  आवाज उठाता रहुंगा। इस अवसर पर उनके साथ मनीष गौड, सलमान खान, चरण सिंह लोधी, नरेन्द्र लोधी, धर्मेन्द्र राठौर, दीपक बत्स, विवेक ब्यास, राहुल शर्मा आदि उपस्थित थे। 
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!