Press "Enter" to skip to content

नकाबपोश बदमाशों ने डंडे की दम पर की युवक से लूटपाट


12 हजार और होंडा मोटरसाइकिल लेकर भागे

शिवपुरी। पिछोर क्षेत्र के पडऱा तिराहे के पास अपनी ससुराल से लौटकर आ रहे अरविंद पुत्र प्रकाश रजक निवासी कजवाहा थाना खनियांधाना को दो नकाबपोश बदमाशों ने रोक लिया और उसकी डंडे से मारपीट करते हुए होंडा बाइक और बैग छीन ले गए। युवक के अनुसार बैग में उसके 12 हजार रुपए और कपड़े रखे हुए थे। बदमाशों द्वारा पहले से युवक का पीछा किया जा रहा था और एकांत में उसे ओवरटेक कर रोक लिया और वारदात को अंजाम दिया। युवक की रिपोर्ट पर से पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!