शिवपुरी। खबर कोलारस थाना क्षेत्र के मानीपुरा इलाके से आ रही है। यहां चोरों ने दिन-दहाड़े घर के बाहर रखी बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी हैं
बता दें कि बाइक चोरों के हौसले दिन व दिन बुलंद होते जा रहे हैं और आए दिन जिले से बाइक चोरी की घटनाएं हो रही हे। 19 जुलाई को दोपहर के समय हरिसिंह रघुवंशी ने अपनी बाइक को घर के बाहर लॉक लगाकर खड़ा कर दिया। जब वह किसी काम से बाहर आए तो देखा कि बाइक रखे हुए स्थान पर नहीं थी। जिस पर आसपास पूछताछ की लेकिन बाइक का कहीं कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद वह थाने गए और मामले में बाइक चोरी का केस दर्ज करवाया।
Be First to Comment