शिवपुरी। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं जिला पंचायत शिवपुरी व मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु भर्ती कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह भर्ती कैम्प जिले की जनपद पंचायतों में 12 जुलाई से 21 जुलाई तक आयोजित किए जाएगें। अधिक जानकारी हेतु वेवसाइट www.ssciindia.com पर एवं मोबाइल नम्बर 9079850906 पर संपर्क कर सकते है।
इस भर्ती कैम्प में सिक्योरिटी स्किल काउन्सिलिंग इंडिया लिमिटेड जवासा नीमच द्वारा 14 जुलाई को जनपद पंचायत खनियाधाना, 15 जुलाई को जनपद पंचायत नरवर, 16 जुलाई को जनपद पंचायत पोहरी, 19 जुलाई को जनपद पंचायत पिछोर, 20 जुलाई को आजीविका मिशन कार्यालय टीला रोड करैरा, 21 जुलाई को कोठी नंबर 26 फतेहपुर शिवपुरी में आठ दिवसीय भर्ती केम्प का आयोजन प्रातः 10.30 बजे से शाम 4 बजे तक किया जायेगा।
बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी योग्यता दसवीं पास, उम्र 21 से 37 वर्ष, ऊंचाई 168 सेंटीमीटर एवं सुरक्षा सुपरवाइजर हेतु 12वीं पास, कंप्यूटर कोर्स, उम्र 21 से 35 वर्ष, ऊंचाई 170 सेंटीमीटर आवेदन कर सकते है। विकासखंडों में विभिन्न तिथियों में आयोजित कैम्प में उम्मीदवार दसवीं की छायाप्रति, दो फोटो, आधार कार्ड के साथ उपस्थित हों।अभ्यर्थी के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 350 रुपये होगा। इसमें चयनित अभ्यर्थी को प्रशिक्षण देकर 65 वर्ष की स्थाई नौकरी दी जाएगी। जिसमें औद्योगिक क्षेत्रों में दिल्ली का लालकिला, उज्जैन महाकाल मंदिर, सांची का स्तूप, खजुराहो का मंदिर, एसबीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, दिल्ली एवं गुड़गांव शामिल है। चयनित उम्मीदवारों को 12000 से 15000 का मासिक वेतन दिया जायेगा।

शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार कैंप कल खनियाधाना में / Shivpuri News
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »
- खनियांधाना के अछरौनी के रमपुरा गांव के पास भिंड भोपाल नेशनल हाईवे पर किया ग्रामीणों ने डेडबॉडी रख कर किया चक्का जाम / Shivpuri News
- मुहारीखुर्द में सरपंच सेकेट्री पर शासकीय राशि गबन करने के आरोप, सीसी सड़क के ऊपर मिट्टी डालकर निकाली राशि, घरों में पानी भरने से हुआ नुकसान / Shivpuri News
- जब अचानक मृत व्यक्ति पहुँचा कलेक्ट्रेट बोला साहब मैं जिंदा हूँ, सेकेट्री ने कागजों में कर दिया मृत घोषित / Shivpuri News
- बैराड़ में रहवासियों का चक्काजाम, उद्योग स्थापना से उजड़ने का डर बना कारण, सुबह 8 बजे से सड़क पर डटे लोग, जाम जारी / Shivpuri News
- नदी में डूबने से किशोरी की मौत, खेत पर टमाटर की पौध लगाने गई थी नानी और मां के साथ, बैराड़ थाना क्षेत्र के मकलीझरा गांव की घटना / Shivpuri News
Be First to Comment