बामौरकलां। कस्बे में क्लीनिक संचालित करने वाले फर्जी डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। होम आइसोलेशन के लिए फर्जी डॉक्टर अपने गांव मुहारीखुर्द चला गया। यहां से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि पॉजिटिव होने के बाद भी मरीजों का इलाज किया जा रहा है। बुधवार को पुलिस मौके पर पहुंची और मरीजों का इलाज करते पकड़े जाने पर धारा 188 के तहत केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक जगन्नाथ पुत्र देशराज लोधी निवासी मुहारीखुर्द 9 मई को कोरोना पॉजिटिव निकले थे। बामौरकलां में क्लीनिक का संचालन करते मिलने पर सैंपल टेस्ट कराया गया था। संक्रमित होने पर क्लीनिक सील कर दिया था और जगन्नाथ लोधी अपने गांव मुहारीखुर्द आ गए थे। खनियांधाना टीआई आलोक सिंह भदौरिया सूचना मिलने पर मुहारीखुर्द पहुंचे तो जगन्नाथ मरीजों का इलाज करते मिला। पॉजिटिव होते हुए भी प्रैक्टिस जारी रखने पर पुलिस ने धारा 188 के तहत केस दर्ज कर लिया और हिदायत देकर गांव में फिर से हाेम आइसोलेट करा दिया है।
Be First to Comment