
शिवपुरी। बामौरकला थाना क्षेत्र के ग्राम में रहने वाली एक नाबालिग बीते रोज लापता हो गई। मामले को लेकर परिजन थाने पहुंचे और पुत्री के गुम हो जाने की शिकायत दर्ज करवाई। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बामौरकला की रहने वाली एक नाबालिग 17 जनवरी को अपने घर से बिना बताए कहीं चली गई। जब वह काफी देर तक नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई और नाबालिग की तलाश शुरू की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई।
Be First to Comment