शिवपुरी|ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना को लेकर लोगों में भ्रम फैला हुआ है। ऐसे हालातों में ग्रामीणों द्वारा किल कोरोना अिभयान के तहत सर्वे में सहयोग नहीं कर रहे हंै। बामौरकलां थाना क्षेत्र में कार्यकर्ता व सहायिका की मारपीट और अन्य जगह विरोध को देखते हुए पुलिस की मदद लेनी पड़ रही है।
शिवपुरी ग्रामीण परियोजना के गांवों में किल कोरोना सर्वे में पुलिस को संग भेजकर सर्वे कराया जा रहा है। ताकि सर्वे कर रहीं कर्मचारियों को किसी भी तरह के विरोध का सामना ना करना पड़े। शिवपुरी तहसील के ख्यावदाकला, करमाल और सिरसौद गांव में पुलिस भेजकर घर-घर सर्वे कराया। सीडीपीओ केशव गोयल ने बताया कि किल कोरोना सर्वे में ग्रामीण सहयोग नहीं कर रहे थे और कुछ जगह विरोध करना पड़ा।
Be First to Comment