
बैराड़। आर्मी में सिलेक्शन होने पर बैराड़ क्षेत्र के यादव समाज के युवाओं को सम्मानित किया गया। बैराड़ क्षेत्र में से यादव समाज के 18 युवाओं का सिलेक्शन आर्मी हुआ था जिस पर यदुवंशी वीर ग्रुप के अंतर्गत इनको शॉल श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपेन्द्र यादव, तुलाराम यादव,जीतू राठखेड़ा उपस्थित रहे सम्मानित किए गए युवाओं में विक्रम यादव, पिंटू यादव, महिपाल यादव, रघुवीर यादव, कल्लम यादव ,बंटी यादव ,बेताल यादव ,मंगल यादव ,भरत यादव ,यशपाल यादव ,अरविंद यादव ,लोकेंद्र यादव ,कल्ली यादव ,त्रिलोक यादव और अन्य युवा यादव समाज के उपस्थित थे।
Be First to Comment