बैराड़। बैराड़ थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम दुल्हारा में निवासरत एक युवक की लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। इस मामले की सूचना पर पोहरी एसडीओपी निरजंन सिंह राजपूत सहित थाना प्रभारी बैराड सतीश चौहान मौके पर पहुंचे और लाश को जब्त कर पीएम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार भजनलाल कुशवाह दो दिन से गायब था बीते रोज उसकी लाश पचीपुरा तालाब के पास खेत में पडी मिली। इस मामले की सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां सियारो का एक झुंड लाश को खा रहा था।
ऐसा माना जा रहा है कि भजनलाल कुशवाह का
सियारो के झुंड से सामना हो गया होगा जिसके चलते झुंड ने भजनलाल का शिकार कर लिया। इस हादसे में भजनलाल के शरीर के 25 प्रतिशत अंग पुलिस को मिले है।
Be First to Comment