बैराड़। बैराड़ तहसील में आज भारतीय किसान संघ द्वारा 9 सूत्रीय किसानों की समस्याओं व मांगो को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा है भारतीय किसान संघ तहसील बैराड़ द्वारा गुरूवार दोपहर 12 बजे बैराड़ तहसील पर धरना प्रदर्शन करते हुये मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है धरना 12 बजे से प्रांरभ होकर करीब 2 घंटे निरंतर चलता रहा और नारेबाजी करते हुये किसान संघ पधादिकारियों ने जमकर प्रदर्शन किया। और ज्ञापन देते हुये चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इन सभी मांगो को पूरा नही किया गया तो किसान संघ बहुत जल्द एक उग्र आंदोलन करेगा। इस दौरान तहसील अध्यक्ष भारतीय किसान संघ बृजेश धाकड़, तहसील मंत्री योगेश बर्मा, रमेश यादव, केशव यादव फौजी, धीरज बर्मा गाजीगढ़,जीतू रावत, प्रिंस प्रजापति,विवेक जैमनी, ललित मुदगल, अंकित गुप्ता, रामनरेश, शिशुपाल यादव सहित आधा सैंकड़ा की संख्या में संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह रखी मांग बैराड़ तहसील में करीब आधे महीने से किसानों को यूरया खाद की अनुपलब्धता के कारण किसान परेशान है महोदय जी से निवेदन है कि बैराड़ तहसील जल्द से जल्द यूरिया खाद की सुचारु व्यवस्था की जाए। बैराड़ तहसील में बाढ़ एवं अतिवृष्टि से हुए नुकसान को लेकर शासन द्वारा दी जा रही राहत राशि से तहसील क्षेत्र के कई ग्रामीण व कृषक वंचित रह गए है अत: जो किसान राहत राशि वंचित रह गए है उन्हे जल्द से जल्द राहत राशि प्रदान की जावे।
केंद्रीय सहकारी बैंक बैराड़ में करोड़ो का घोटाला हुआ है किसानों को आए दिन परेशान किया जा रहा है अत: बहुत जल्द बैंक की जांच कराकर भ्रष्टाचारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जावे। बैराड़ में बिजली विभाग द्वारा किसानों को आए दिन परेशान कर अवैध वसूली की जा रही है जिनमें छोटे ट्यूबवेल पंपों को मशीन से चैक करके बढा़ बताकर मननाने तरीके से अबैध वसूली की जाती है अत: जल्द से जल्द ये भ्रष्टाचार खत्म कर दिया जाए। यूको बैंक शाखा बैराड़ में केसीसी को लेकर बैंक मैनेजर व दलालों द्वारा किसानों से रिश्वत लेकर केसीसी बनाई जा रही है
वर्ष 2018 धान एवं सोयाबीन विक्री की 500 रूपय प्रति क्विंटल भावांतर प्रोत्साहन राशि किसानों को दी जावे। मुख्यमंत्री कृषि पंप अनुदान योजना पुन: यथावत चालू की जावे। जले हुए ट्रांसफार्मरों के लिए एंबुलेंस सेवा प्रारंभ की जावे तथा किसानों के जले हुए ट्रांसफार्मर 24 घंटे में बदले जावें।बैराड़ प्राईवेट कृषिक्लिनिक बीज भंडारो द्वारा किसानों को कीटनाशक दवाईयां, खरपतवार नाशक तथा बीज नकली विक्रय किए जाते है
Be First to Comment