Press "Enter" to skip to content

बेहतर पुलिसिंग के लिए जनता और पुलिस के बीच विश्वास और सहयोग का होना जरूरी: एसडीओपी / Bairad News

बैराड़ एसआई अरविंद चौहान का विदाई और सम्मान समारोह संपन्न

शिवपुरी बैराड़ नगर के पुलिस थाने में एसआई के पद पर पदस्थ रहे अरविंद सिंह चौहान का स्थानांतरण गोवर्धन थाना प्रभारी के पद पर होने पर मंगलवार को बैराड़ पुलिस लाइन के पीछे स्थित ठाकुर बाबा मंदिर परिसर में स्थानीय लोगों द्वारा उनका सम्मान और विदाई समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में पोहरी एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की जबकि अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्की मंगल ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर सेठ मेवा लाल गुप्ता डॉ रामदुलारे यादव एडवोकेट रामपाल रावत और एसआई नितिन भार्गव मौजूद रहे. मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पोहरी एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत ने कहा कि बेहतर पुलिसिंग के लिए पुलिस और जनता के बीच विश्वास और सहयोग का होना जरूरी है. पुलिस को सोशल पुलिसिंग की तरफ बढना होगा एवं आमजन के बीच जाकर जनता में इतना विश्वास पैदा करना होगा कि वह थाने में जाने से घबराए नहीं. एक पुलिस अधिकारी का व्यवहार फरियादी के प्रति हमेशा सहानुभूति और समानुभूतिपूर्ण होना चाहिए उन्होंने कहा कि बैराड़ पुलिस थाने में पदस्थ रहे एसआई अरविंद सिंह चौहान ने सोशल पुलिसिंग के माध्यम से आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाकर चोरी,ठगी और हत्या जैसे मामलों को ट्रेस कर जनता के विश्वास को जीत कर पुलिस और जनता के बीच विश्वास और सहयोग की भावना को बढ़ाया. कार्यक्रम के संयोजक धीरज व्यास ने एसडीओपी पोहरी निरंजन सिंह राजपूत,गोवर्धन थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान का शॉल श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया. इस मौके पर एसआई अरविंद सिंह चौहान ने बैराड़ पुलिस थाने में अपने 1 साल के कार्यकाल में यहां कि जनता मीडिया और पुलिसकर्मियों के मिले सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया.कार्यक्रम का संचालन राजकुमार शर्मा द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में पधारे अधिकारियों,गणमान्य नागरिकों और मीडिया कर्मियों काराजेश गर्ग द्वारा आभार प्रदर्शित किया गया.

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!