
बैराड़। खबर बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है यहां सरकारी खंडों को चोरी से भरकर ले जा रहे ट्रेक्टर चालक व मालिक के खिलाफ पुलिस ने हाईकोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार 13 जनवरी को दोपहर के समय एक ट्रेक्टर-ट्रॉली में सरकारी खण्डों का अवैध रूप परिवहन किया जा रहा था। मामले की जानकारी मिलते ही खनिज दल मौके पर पहुंचा और ट्रेक्टर-ट्रॉली को पकड़कर जब्त कर थाने में रखवा दिया। मामले में प्रकरण तैयार किया गया। यहां हाईकोर्ट न्यायालय इंदौर के आदेश के अनुसार पुलिस ने मामले में ट्रेक्टर चालक रामलखन आदिवासी निवासी बैराड़ व ताराचद रावत निवासी रायचद खेड़ी के खिलाफ विभिन्न धााराओं में केस दर्ज कर लिया है।
Be First to Comment