शिवपुरी| अमृत बैराड़ क्षेत्र के मडखेड़ा गांव निवासी राजकुमारी (5) पुत्री मलखान आदिवासी निवासी मडखेड़ा शनिवार की रात गायब हो गई है। दरअसल उसकी मां उसे घर में सुलाकर शादी में खाना खाने चली गई और लौटकर आई तो राजकुमारी गायब थी। बच्ची को आसपास सभी जगह ढूंढा, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने मामले में अपहरण का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
Be First to Comment