
बदरवास। बदरवास थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम बूड़ाडोंगर के पास अात चोरों ने चलते ट्रक की तिरपाल काटकर कपड़े की गठानें चोरी कर ली। मामले में पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार 4 जून को रात के समय विपिन यादव निवासी नगला दरौआ जिला एटा ट्रक में कपड़े की गठानें लेकर जा रहा था। जब वह हाइवे रोड ग्राम बूड़डोंगर के पास पहुंचा तो अज्ञात चोरों ने ट्रक की तिरपाल काटकर कपड़े की दो गठाने चुराकर ले गए। जब इस बात की जानकारी ट्रक चालक को लगी तो वह बदरवास थाने पहुंचा और मामले में केस दर्ज करवाया।
विपिन यादव निवासी नगला दरौआ जिला एटा का रहने वाला है।
Be First to Comment