बदरवास। बदरवास थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम सुमैला हाइवे पर बीती रात हादसा घटित हो गया। यहां एक ट्रक चालक ने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए ट्रेक्टर में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ट्रेक्टर पर सवार लोग नीचे गिर गए जिनमें से एक की गंभीर चोट लगने की वजह से मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रेक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर चार लोग जा रहे थे। रात लगभग 9:45 बजे जब ट्रेक्टर ट्रॉली ग्राम समैला हाइवे रोड बदरवास पर पहुंची तो पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन को चलाते हुए ट्रेक्टर में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ट्रेक्टर पर सवार लोग नीचे गिर गए। घटना में मेहरवान कुशवाह की गंभीर चोट आने की वजह से मौत हो गई जबकि वीरेंद्र, शिशुपाल सहित एक और गंभीर घायल हो गया। घायलों की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले में पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Be First to Comment