शिवपुरी। बदरवास थाना क्षेत्र के तहत आने वलो ग्राम अटलपुर में तैनात अारक्षक विक्रमसिंह और दो अन्य लोगों को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों घायल हो गए, जबकि एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। अभिषेक खटक ने बताया कि वह अपने तीन अन्य साथियों के साथ दो बाइक से खोड़ से इंदौर किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था, तभी अटलपुर के पास हम बाथरूम करने रूके। उसी समय पुलिस के आरक्षक ने पूछताछ की। इसी बीच बदरवास की ओर से आ रहे एक ट्रक ने मुझे और मेरे साथियों सहित पुलिस आरक्षक को टक्कर मार दी, जिससे मेरे दो साथी व पुलिस आरक्षक घायल हो गए एक साथ रवि मराठा की मौके पर ही मौत हो गई। अभिषेक ने घटना की सूचना तत्काल बदरवास थाने को दी। पुलिस मोके पर पहुंची और तत्काल घायलों को उपचार के लिए बदरवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
Be First to Comment