बिजनौर
बिजनौर में लोकसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण की वोटिंग 19 अपैल को है। इसके लिए पार्टियों ने चुनाव प्रचार कर दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर आज बिजनौर पहुंच रहे हैं। सीएम ज़िले में नगीना और चांदपुर में जनसभा करेंगे। इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज ने नगीना में सभास्थल पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
सीएम बिजनौर लोकसभा सीट से भाजपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान के पक्ष में दोपहर एक बजे चांदपुर के हिंदू इंटर कॉलेज के मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिजनौर की नगीना लोकसभा सुरक्षित सीट से भाजपा के प्रत्याशी ओम कुमार के पक्ष में रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।
डीआईजी मुनिराज ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया।
सीएम की चुनावी सभा को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है। मुरादाबाद के डीआईजी मुनिराज जी ने नगीना पहुंचकर सभा स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अफसरों को दिशा निर्देश दिए। सीएम योगी आदित्यनाथ आठ दिन में दूसरी बार बिजनौर जिले में आ रहे हैं। सीएम इससे पहले पिछले शुक्रवार को बिजनौर पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने जेवीएस रिजॉर्ट में प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से संवाद किया था।
Be First to Comment