शिवपुरी: कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने जनपद पंचायत शिवपुरी के सीईओ का प्रभार अनुपम शर्मा डिप्टी कलेक्टर को सौंपा हैं वहीँ पोहरी के सीईओ का प्रभार उपायुक्त विकास एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करैरा ब्रम्हेंद्र गुप्ता को सौंपा है.
बता दें कि विगत दिनों पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल शिवपुरी के पहरी दौरे पर थे इस दौरान उन्होंने बैराड तहसील के देवपुर गांव में पहुंचकर लोगों से बातचीत की और कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे जिसके चलते पोहरी सीईओ गिर्राज शर्मा ने वृक्षारोपण करने की बात कहीं थी जिस पर नाराज होकर मंत्री वहां से कार्यक्रम छोड़कर चले गए. इसके बाद गिर्राज शर्मा सीईओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका मुख्यालय भोपाल कर दिया गया था. इसके बाद शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने आज दोनों जनपद का प्रभार सौंपा हैं.


Be First to Comment