शिवपुरी: जिले की तेंदुआ थाना पुलिस ने हत्या एवं हत्या के प्रयास में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं.
बता दें की शम्भू शर्मा उम्र 55 साल निवासी ग्राम लालगढ थाना सिरसौद ने बताया था कि उसका छोटा भाई वीरेन्द्र शर्मा ग्राम बेहरावदा थाना तेन्दुआ में हनुमानजी के मंदिर पर पूजा करता था एवं कभी-कभी बेहरावदा में रूक जाता था. 17 जनबरी 2025 को मैं बेटे बबलू शर्मा ग्राम बेहरावदा भाई वीरेन्द्र से मिलने गए थे। हम तीनों मंदिर के पास में परमाल यादव के घर पर चाय पीने के लिए बैठे थे तभी सुबह 10 बजे परमाल यादव का लङका कन्हैया यादव कुल्हाड़ी लेकर आया और वीरेन्द्र के सिर में कुल्हाड़ी मारी जिससे वीरेन्द्र के सिर में गंभीर चोट आई जिसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया था. आरोपी कन्हैया कुल्हाडी लेकर वहां से भाग गया। उसी दिन गाँव के बाहर गाँव के एक और युवक बीरेंद्र यादब का शव मिला था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास में मामला दर्ज कर लिया था.
आरोपी को पुलिस ने बताया की जंगल की तरफ जा रहा था तभी उसे वीरेन्द्र यादव पुत्र रतीराम यादव मिला जिससे आरोपी की पुरानी रंजिस चली आ रही थी जिसपर से आरोपी के द्वारा मृतक वीरेन्द्र यादव पुत्र रतीराम यादव उम्र 28 साल निवासी ग्राम वहराबदा की पनिहारी का जंगल पुराना खेरा मे लाठी एवं पत्थर पटकर हत्या कर दी. जिस पर से मर्ग कायम किया गया।
तेंदुआ थाना प्रभारी विवेक यादव ने बताया की आरोपी कन्हैया यादव को देवन महते मंदिर के पास जंगल से बसई रोड़ से आज गिरफ्तार किया है।
उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में एसडीओपी कोलारस विजय यादव, थाना प्रभारी तेंदुआ उनि विवेक यादव, थाना प्रभारी इन्दार उनि दिनेश नरवरिया , थाना प्रभारी रन्नौद उनि अरविन्द सिंह चौहान एवं उनि सौरभ तोमर थाना कोलारस की सराहनीय भूमिका रही हैं।
Be First to Comment