सुशासन दिवस के संयोजक महामंत्री पृथ्वीराज जादौन व वीरवाल दिवस के संयोजक उपाध्यक्ष हेमंत ओझा को बनाया
शिवपुरी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के शताब्दी समारोह को भाजपा ‘सुशासन दिवस’ के रूप में एक साल तक मनाएगी। इसके अलावा वीर बाल दिवस के मौके पर जिला से लेकर मंडलस्तर तक कार्यक्रम आयोजित होगें। यह जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष राजू बाथम ने कहा कि देश अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को भूल नहीं सकता। इस बार उनकी 100वीं जयंती है, जिसे हम सभी शताब्दी वर्ष के रूप में मनाएंगे। भाजपा इसे सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी।
भाजपा कार्यालय पर आयोजित हुई बैठक में जिला अध्यक्ष बाथम ने कहा कि शताब्दी समारोह की शुरुआत 25 दिसंबर से होगी। इस दिन स्मृति सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। युवा प्रतिभागी कविताओं का वाचन करेंगे साथ ही उनके योगदानों पर चर्चा कर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता जिन्होंने अटल बिहारी वाजपेई के साथ काम किया है उनके कार्यकाल के समय सक्रिय रहे हैं उन्हें सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम मंडल स्तर पर भी आयोजित होगा जिसमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित किसी सड़क पर भाजपा के झंडे और तख्ती लेकर एक दो किलोमीटर कि सुशासन यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा के बाद चौपाल लगाकर अटल बिहारी वाजपेई की सरकार और मोदी सरकार की किसान कल्याण उपलब्धि एवं योजनाओं के साथ-साथ विकास कार्यों से क्षेत्र में आए सुधार पर चर्चा की जाएगी। जिला स्तर पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
26 दिसंबर को भाजपा वीर बाल दिवस मनाएगी। इस दिन मंडल स्तर पर विशेष सभा का आयोजन होगा साथ ही सामूहिक रूप से स्थानीय गुरुद्वारा में जाकर शब्द कीर्तन, प्रभात फेरी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, जिला स्तर पर बौद्धिक संगोष्ठी के साथ विद्यालय एवं महाविद्यालय में साहब जादों के बलिदान को लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम, विचार गोष्ठी व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक प्रदेश का समझी सदस्य हरवीर रघुवंशी केशव सिंह तोमर, महामंत्री पृथ्वीराज जादौन, उपाध्यक्ष हेमंत ओझा, मंत्री मुकेश चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव सहित कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
संयोजक व सहसंयोजक नियुक्त
इन आयोजनों को मनाए जाने के लिए भाजपा ने संयोजकों सहसंयोजक की नियुक्ति की है जिसमें सुशासन दिवस के लिए संयोजक महामंत्री पृथ्वीराज जादौन व सह संयोजक उपाध्यक्ष पवन जैन, मंत्री मुकेश चौहान को बनाया गया है। इसी तरह वीर बाल दिवस कार्यक्रम के संयोजक उपाध्यक्ष हेमंत ओझा व सह प्रभारी वीरेंद्र शिवहरे एवं शैलजा लवंगीकर को बनाया गया है।
आयोजित होगी लोगो प्रतियोगिता
इस दिन अटल जन्म शताब्दी के लिए लोगो प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी प्रतिभागी अपना लोगो डिजाइन अभियान वेबसाइट के माध्यम से जमा कर प्रतियोगिता में भाग लेंगे विजेता के डिजाइन को अभियान लोगों के रूप में प्रयोग किया जाएगा।
25 से आयोजन शुरू, 26 को ‘वीर बाल दिवस’: वाजपेयी की 100वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी भाजपा / Shivpuri News
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- पिता को शराब के नशे की हालत में देख किशोरी ने खाया ज़हरीला पदार्थ, गंभीर हालत में आईसीयू वॉर्ड में उपचार जारी / Shivpuri News
- आगजनी की घटना में मृतक के परिजनों को दी आर्थिक सहायता: जिला प्रशासन की टीम पहुंची मौके पर / Shivpuri News
- सिरसौद मंडल अध्यक्ष विवाद: हस्ताक्षर विवाद के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बूथ अध्यक्षों के वीडियो / Shivpuri News
- ग्राम पंचायत बहादुरपुर खोहा में सरपंच ने लगाए पंचायत सचिव पर मनामनी के आरोप / Shivpuri News
- झोपड़ी में सो रहे तीन लोग जिंदा जले: बुजुर्ग और उसकी दो पोतियों पर जलता हुआ छप्पर गिरा, बैराड के लक्ष्मीपूरा गाँव की घटना / Shivpuri News
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »
- पिता को शराब के नशे की हालत में देख किशोरी ने खाया ज़हरीला पदार्थ, गंभीर हालत में आईसीयू वॉर्ड में उपचार जारी / Shivpuri News
- आगजनी की घटना में मृतक के परिजनों को दी आर्थिक सहायता: जिला प्रशासन की टीम पहुंची मौके पर / Shivpuri News
- सिरसौद मंडल अध्यक्ष विवाद: हस्ताक्षर विवाद के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बूथ अध्यक्षों के वीडियो / Shivpuri News
- ग्राम पंचायत बहादुरपुर खोहा में सरपंच ने लगाए पंचायत सचिव पर मनामनी के आरोप / Shivpuri News
- झोपड़ी में सो रहे तीन लोग जिंदा जले: बुजुर्ग और उसकी दो पोतियों पर जलता हुआ छप्पर गिरा, बैराड के लक्ष्मीपूरा गाँव की घटना / Shivpuri News
Be First to Comment