शिवपुरी: खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिह के द्वारा जिले मे घटित अपराधों के आरोपियों, बारंटियों, गुंडों, एचएस एवं अवैध गतिविधियों मे संलिप्त अपराधियों पर कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि क्षैत्र मे शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करे एवं क्षेत्र मे सक्रिय रहे, अपराधों मे फरार चल रहे आरोपियों को खोज कर लाये एवं अपराधों का निकाल करें जिससे फरियादी को न्याय मिल सके ।
इसी तारतम्य मे कार्यवाही करते हुये अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी कोलारस श्री विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना इंदार द्वारा अपराध मे फरार 10000 रु. के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है।
विदित हो कि बीते 08 मई 2019 को मृतक बलवीर पुत्र बिहारी जाटव उम्र 38 साल निवासी ग्राम तरावली ने रिपोर्ट किया कि वह मोटर साईकिल से खेत पर जा रहा था तभी मन्ना सिंह के खेत के पास सत्यभान जाटव ने रास्ता रोककर जान से मारने की नियत से कट्टे से फायर कर गोली मार दी और भाग गया । उक्त रिपोर्ट पर से पुलिस थाना इंदार में धारा 307,341 भादवि. पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।
उक्त घटना मे फरियादी की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई जिस पर से अपराध मे धारा 302 भादवि. का ईजाफा किया गया । आरोपी घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था, पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिये भरसक प्रयास किया जा रहे थे किन्तू आरोपी द्वारा घटना के बाद से ही पंजाब मे सिक्ख धर्म अपना कर पंजाब मे कहीं छिप जाने के कारण गिरफ्तारी नहीं हो सकी । पुलिस द्वारा कई बार पुलिस टीम बनाकर पंजाब मे सूचना के आधार पर कई जगहों पर आरोपी की तलाश गई परंतु पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली ।
आरोपी अपना भेस बदल रहा था एवं समय-समय पर जगह भी बदल-बदल कर रह रहा था । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह भदौरिया के द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये मामले की समीक्षा की एवं आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिये टीम तैयार करने व सायबर सेल आदि सुबिधाओं का उपयोग करते हुये आरोपी को ट्रेस करने हेतु निर्देशित किया तथा इनाम की राशि 5000 रूपये से बढ़ाकर 10000 रूपये कर कर दी ।
अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी कोलारस विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन मे एवं थाना प्रभारी इंदार उनि. केएन. शर्मा के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठित कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । दिनांक 05.06.2023 को थाना प्रभारी इंदार उनि. केएन शर्मा को मुखबिर की सूचना पर फोर्स के साथ तत्काल कार्यवाही करते हुये मोहना मे एक मकान की घेराबन्दी की गई । आरोपी को पुलिस के घेराब की भनक लग गई और आरोपी पिलस से बचने के लिये मकान के पीछे के दरबाजे से निकल कर भागकर पड़ोस के एक निर्माणाधीन मकान मे छिप गया जिसे घेराबन्दी कर पकड़ा गया ।
आरोपी सिक्ख बेशभूसा मे होने से पहचान करायी गयी तो उक्त आरोपी सत्यभान उर्फ सतपाल पुत्र मन्नासिंह उर्फ मन्नु सिंह जाटव उम्र 27 साल निवासी ग्राम तरावली हाल निवासी अमृतसर पंजाब का होना पाया गया, जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर आरोपी से हत्या मे प्रयुक्त एक 315 बोर का कट्टा, 04 जिंदा कारतूस व एक चला हुआ खोखा जप्त किये गये । उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी इन्दार केएन.शर्मा, प्रधान आरक्षक प्रदीप गुर्जर, आरक्षक मलखान गुर्जर, आरक्षक आलोक मीणा, आरक्षक अरुण मेवाफरोस, आरक्षक सुनील कुमार भील, आरक्षक रिंकू माहौर, आरक्षक देवेन्द्र मीणा( थाना सुभाषपुरा ) की सराहनीय भूमिका रही रही है ।

गोली मारकर हत्या के मामले में 4 साल से फरार चल रहे 10 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने दबौचा / Shivpuri News
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- ब्रेकिंग MP: नगरीय निकायों में विकास कार्यों में अनियमितता बरतने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध होगी कार्रवाई, आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास ने समीक्षा के बाद 8 ठेकेदारों को किया ब्लैक लिस्ट
- शिवपुरी के माढ़ा गणेशखेड़ा गांव में राशन न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, पुलिस ने समझाइश देकर खुलवाया रास्ता, फूड विभाग करेगा जांच / Shivpuri News
- निषादराज प्रतिभा सम्मान समारोह-2025: मांझी समाज के 150 से अधिक मेधावी छात्र सम्मानित / Shivpuri Newsनिषादराज प्रतिभा सम्मान समारोह-2025: मांझी समाज के 150 से अधिक मेधावी छात्र सम्मानित / Shivpuri News
- बैराड जूता कांड मामले में नगर रक्षा समिति के सदस्य ने कराया मामला दर्ज, पीड़ित परिवार नहीं आया सामने, पूर्व मंत्री बोलें घटना निंदनीय / Shivpuri News
- कोलारस की ज्वेलरी शाॅप में चोरी: 15 किलो चांदी, 50 ग्राम सोना और नकदी ले गए बदमाश, सीसीटीवी की डीवीआर भी चुराई / Shivpuri News
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »
- शिवपुरी के माढ़ा गणेशखेड़ा गांव में राशन न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, पुलिस ने समझाइश देकर खुलवाया रास्ता, फूड विभाग करेगा जांच / Shivpuri News
- निषादराज प्रतिभा सम्मान समारोह-2025: मांझी समाज के 150 से अधिक मेधावी छात्र सम्मानित / Shivpuri Newsनिषादराज प्रतिभा सम्मान समारोह-2025: मांझी समाज के 150 से अधिक मेधावी छात्र सम्मानित / Shivpuri News
- बैराड जूता कांड मामले में नगर रक्षा समिति के सदस्य ने कराया मामला दर्ज, पीड़ित परिवार नहीं आया सामने, पूर्व मंत्री बोलें घटना निंदनीय / Shivpuri News
- कोलारस की ज्वेलरी शाॅप में चोरी: 15 किलो चांदी, 50 ग्राम सोना और नकदी ले गए बदमाश, सीसीटीवी की डीवीआर भी चुराई / Shivpuri News
- शिवपुरी में रपटा पार करते समय बही कार: गुंजारी नदी पर हादसा; दो लोगों ने कूदकर बचाई जान, क्रेन से निकाला वाहन / Shivpuri News
Be First to Comment