![](https://new.fastsamachar.com/wp-content/uploads/2021/05/5-6.jpg)
शिवपुरी। पोहरी थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम अतवेई में एक महिला के साथ पड़ोसी द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार महिला ने बताया कि 16 मई को उसके ससुर गमी होने के कारण ग्राम चिलवाई गए हुए थे। रात के समय वह अपने कमरे में अकेली सो रही थी तभी करीबन डेढ़ बजे युवराज यादव निवासी अतवेई आया और खटिया के पास आकर उसने मेरा हाथ पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगा। युवक को देखकर महिला ने शोच मचाया। शोर सुनकर महिला का
जेठ आ गया जिसे देखकर युवक वहां से भाग गए। घटना के बाद महिला थाने गई और युवक के खिलाफ केस दर्ज करवाया।
Be First to Comment