Press "Enter" to skip to content

क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की ऑनलाईन बैठक आयोजित, विधायक और एसडीएम बोले कुछ दिन और सब्र करें हम जीतेंगे / Kolaras News

कोलारस। नगर में कोरोना कि रफ्तार प्रसाशनिक प्रयासों से अब कंट्रोल में आता जा रहा है लेकिन मुख्य मंत्री के आदेश के अनुसार सुरक्षा की दृष्टि से अभी कोरोना कर्फयू जारी है। कोरोना कर्फयू के दौरान महवपूर्ण बातों पर रविवार को क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कोलारस बदरवास, खरेह,  रन्नौद, खातोरा के व्यापारी के साथ जनप्रतिनिधि, पत्रकार अन्य जागरूक नागरिक शामिल हुए। 

 

बैठक मे गूगल मीट के माध्यम से बैठक से जुड़े क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के सदस्यों से व्यवस्थाओं को लेकर सुझाव भी आमंत्रित किए। एसडीएम गणेश जयसवाल ने कहा कि कोरोना के केसो में नगरीय क्षेत्र में कमी देखने को मिली है लेकिन हमे अभी भी कर्फ्यू का सख्ती से पालन करने और कराने की जरूरत है। सिर्फ कुछ दिन और जनता के धैर्य और लगातार मिल रहे समर्थन से अब नगर में कुछ राहत मिली है लेकिन हमारी जनता एवं कोरोना योद्धाओं की मेहनत हमें जाया नही करना है और कुछ दिन और इसी सहयोग की अपेक्षा है बाकी आने वाली लहर के लिए भी हमने तैयारियां कर रखी है विधायक जी का सहयोग मिल रहा है हमने 100 घरों पर एक टीम का गठन किया है जो महामारी ने मददगार साबित होगी 

 


हम आगे भी तीसरी लहर के लिए तैयार है इसके साथ ही कुछ व्यापारियों की लगातार शिकायत प्राप्त हो रही है कि वह नियमो का पालन न करते हुए लगातार व्यापार कर रहे है अभी तक हमने कोलारस में कोई कठोर कार्यवाही नही की है हमे मजबूर न करे कि हम कोई कार्यवाही कर बाकी हमारे संज्ञान में सब है कौन क्या कर रहा है इसलिए कुछ दिन और हमारा सहयोग करें ! कई जगह से शिकायतें आ रही है चुपके से शादियां हो रही है जो संक्रमण को बड़ा सकती है इसलिए इसकी सूचना प्रसाशन को दें शादियों पर आगामी आदेश तक बिल्कुल प्रतिबन्ध है

प्रदेश के मुख्यमंत्री हमारे क्षेत्र के लिए चिंतित – विधायक रघुवंशी

कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने भी मीटिंग में कहा कि प्रसाशन लगातार एसडीएम जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस एवं प्रशासन की टीम के साथ सतत निगरानी रख रहै है और काफी मेहनत कर रहे है व्यापारीयो का सहयोग सब जगह मिल रहा है लेकिन कुछ कम संख्या में व्यापारी नियमो को अनदेखा कर कोरोना महामारी में अपनी और दूसरों की जान से खेल रहे है यह उचित नही है प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार जिले पर नजर बनाए हुए हैं और हमारी बातों को गम्भीरता से ले रहे है

बाहर न निकले लोगो को बीमार होने से बचाये – एसडीओपी

कोलारस एसडीओपी ने कहा कि बीमारों को बचाने का कार्य तो हर स्तर पर प्रसाशन कर ही रहा है सब ये ध्यान दें कि हम लोगो को बीमार होने से बचाये इसके लिए बाहरी लोगो को रोकना है व्यापारी अनिल गुप्ता बिजरोनी वालो ने कहा की सभी व्यापारी प्रसाशन द्वारा जारी नियमो का पालन कर रहे है आगे भी सहयोग करेंगे

वरिष्ठ पत्रकार मनोज शिवहरे ने पत्रकारों को वेक्सीनेशन कि मांग की –

कोलारास नगर के वरिष्ठ पत्रकार ने कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी और एसडीएम गणेश जायसवाल से पत्रकारों को वेक्सीनेशन कि मांग की क्यों कि पत्रकार भी लगातार प्रसाशन के साथ मिलकर अपना कर्तव्य निभा रहे है और लोगो तक खबरे पहुंचा रहे है जिसपर एसडीएम जायसवाल और विधायक रघुवंशी ने कोलारस पत्रकारों को जल्द वेक्सीनेशन करने के लिए आस्वाशन दिया है और कोरोना में पत्रकारों के कार्यो की प्रसंशा की है

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!