करैरा तहसील के सिरसौद चौराहे पर फोरलेन किनारे स्थित यात्री प्रतीक्षालय पर 2 साल का मासूम लावारिश हालत में मिला है। हुलिए से बच्चा कुपोषित नजर आ रहा है। सूचना पर अमोला थाना पुलिस ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकार के मुताबिक अमोला थाना पुलिस को सूचना मिली कि सिरसौद चौराहे पर लावारिश बच्चा बैंच पर पड़ा है।
देर शाम 7:30 पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि बच्चे को गरम कपड़े, टोपा और कंबल में लपेटकर किसी ने जानबूझकर यात्री प्रतीक्षालय पर छोड़ा है। उम्र लगभग दो साल और कुपोषित प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने तुरंत सिरसौद अस्पताल भर्ती कराया, जहां से करैरा भेज दिया। अब करैरा से जिला अस्पताल शिवपुरी रैफर किया जा रहा है।
Be First to Comment