शिवपुरी| लड़की के नाम से फेक एफबी प्रोफाइल मामले में नरवर थाना पुलिस ने जिस युवक को पकड़ा है, पूछताछ में उसकी छह फर्जी प्रोफाइल निकली हैं। यह प्रोफाइल उसने ब्लैकमेलिंग के लिए बनाईं थीं। अपनी साजिश को अंजाम देने से पहले ही युवक पकड़ा गया। वहीं पकड़े जाने पर युवक का महिलाओं की आवाज निकालने का हुनर देखकर खुद पुलिस हैरान हो गई। छह प्रोफाइल में चार लड़कियों के नाम से बनाकर रखी थीं।
नरवर थाने की पुलिस टीम ने गुरुवार को मायापुर थाने के पुरैनी गांव में दबिश देकर दीपक गिरी गोस्वामी काे धर दबोचा। पूछताछ की तो युवक ने बताया कि वह गुजरात के अहमदाबाद में फेवीकॉल कंपनी में काम करता था। कोरोना कर्फ्यू की वजह से घर आ गया। गुजरात से ही फर्जी फेसबुक प्रोफाइल से ब्लैकमेलिंग का तरीका सीखा और गांव लाैटने के बाद फेसबुक पर छह फेक प्रोफाइल बना लीं। इनमें सुमन साहू के नाम से दो, रानी गिरी गोस्वामी और सुहानी माहेश्वरी के नाम से एक-एक प्रोफाइल है। जबकि अभयसिंह के नाम से दो फेक प्रोफाइल बना ली। हर प्रोफाइल में लगभग 2-2 हजार फ्रेंड शामिल कर लिए।
Be First to Comment