शिवपुरी। जिले के ग्राम कैमई थाना बैराड़ से 15 अक्टूबर को अज्ञात चोरों द्वारा 18 भैस चोरी कर ले गए जिस पर से पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू की।
एसपी राजेश चंदेल ने मामले को गंभीरता से लिया और एसडीओपी पोहरी निरंजनसिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम गठित की जिसमें थाना प्रभारी बैराड़ की टीम व थाना प्रभारी गोवर्धन तथा एडी टीम को जंगल में भैसें की सर्चिंग के लिए जंगल में भेजा। सर्चिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि पगारा डेम के पास जंगल में कुछ अज्ञात भैस व बदमाश है। सूचना पर पुलिस जंगल पहुंची जिसे बदमाश देख भाग गए। पुलिस ने चोरी गई भैसें बरामद कर ली है।
इस कार्रवाई में निरंजनसिंह राजपूत एसडीओपी पोहरी, थाना प्रभारी बैराड़ सतीशसिंह चौहान, उनि अरविंदसिंह चौहान, दिनेश नरवरिया थाना प्रभारी व उनकी टीम, उनि दीपक शर्मा प्रभारी सायवर सेल, सउनि प्रवीण ित्रवेदी, एडीटीम प्रभारी, प्र.आर. चंद्रभानसिंह, विकास चौहान, गोविंद भदौरिया, आर. अनूप दुबे, आर. हरेंद्र गुर्जर, उस्माल खान, सुमित सेंगर, हुकुमसिंह, राजेद्र खरे, ऋषिकेश त्यागी, रामअवतार रावत, विवेकानंद गौड़, हरेंद्र गुर्जर, वैशाली, सपना, नेहा शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही।
Be First to Comment