फोर लाईन निर्माण एजेंसी ने
नहीं लगाए सांकेतिक बोर्ड, पूर्र्व में भी गठित हो चुके हैं कई हादसे
शिवपुरी।
फोर लाईन निर्माण के कारण हो रही घटनाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा
है बीती रात्रि सिंह निवास के समीप फोर लाईन निर्माण के लिए खोदे गए एक
गड्डे में एक बाईक सवार गिर गया इस हादसे में बार्ईक सवार की दर्र्दनाक मौत
हो गई। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत घटित हुर्ई है। पुलिस ने
इस मामले में मर्र्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के
अनुसार सुरेश चिड़ार पुत्र मुचई चिड़ार उम्र 30 साल निवासी कबीर खेड़ी बीते
रोज अपने चाचा धनीराम चिड़ार के साथ सिंहनिवास निवासी हरि रावत के घर निजी
काम से आए हुए थे। देर शाम उक्त चाचा भतीजे ने हरि रावत के घर भोजन किया
और भोजन करने के बाद ये लोग सो गए थे। बताया जाता है कि देर रात सुरेश
चिड़ार बिना किसी को कुछ बताए हरि रावत की बार्ईक उठाकर शिवपुरी शहर की ओर आ
रहा था। इसी दौरान रात के अंधेरे में उसकी बार्ईक असंतुलित होकर फोर
लार्ईन निर्माण के लिए खोदे गए गड्डे में जा गिरी इस घटना में सुरेश चिड़ार
की मौत हो गई। आज प्रात: के समय कुछ राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी कि
गड्डे में बार्ईक और एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते
ही मौैके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सुरेश चिड़ार के शव को पीएम हाउस भेज
मर्र्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। यहां बता दें कि जिस गड्डे के कारण
बीती रात यह हादसा गठित हुआ है उसी गड़े में पूर्व में भी बार्ईक सवार गिर
कर काल के गाल में समा चुके हैं। फोर लाईन निर्माण कर रही कंपनी द्वारा इस
गड्डे से पहले संकेतिक बोर्ड नहीं लगाए गए हैं। जिस कारण आए दिन इस तरह के
हादसे घटित हो रहे हैं।
Be First to Comment