Press "Enter" to skip to content

बाइक चोर को मायापुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान पकड़ा


पिछोर के एडव्होकेट की निकली बाइक

 
शिवपुरी।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी सुनील कुमार पांडे के निर्देशन में जिलेभर में चलाए
जा रहे चैकिंग अभियान के क्रम में मायापुर पुलिस द्वारा थाने के सामने
चैकिंग पॉइंट लगाकर चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस ने चोरी की एक
मोटरसाइकिल को जब्त किया। उक्त मोटरसाइकिल सोमवार को पिछोर क्षेत्र से चोरी
होना पाया गया।
मायापुर थाना प्रभारी परमानंद शर्मा द्वारा जानकारी
देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्ष के निर्देश पर वाहनों की जा रही थी तभी
संग्राम पुत्र दलुराम जाटव निवासी भरतपुर थाना पिछोर को रोक लिया जब उससे
मोटरसाइकिल के बारे में पूछताछ की गई तो उसकी हड़बड़ाहट से मामला संदिग्ध
लगा। जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उक्त मोटरसाइकिल क्रमांक
एमई 1713 को उसने सोमवार को पिछोर न्यायालय के सामने से चोरी की थी।
मायापुर थाना प्रभारी ने पिछोर पुलिस को बाइक के संबंध में सूचना दी तो
स्पष्ट हुआ कि उक्त बाइक एड. अनुपम पुत्र नरेन्द्र जैन निवासी पिछोर की है।
जो न्यायालय के सामने से चोरी गई थी जिसका चोरी का प्रकरण पिछोर थाने में
पंजीबद्ध है। मायापुर पुलिस ने आरोपी सहित बाइक को पिछोर पुलिस के सुपुर्द
कर दिया।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!