शिवपुरी।
जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली तारकेश्वर कॉलोनी निवासी एक
विवाहित महिला की रिपोर्ट पर से पुलिस ने महिला के पति, सास एवं ससुर के
खिलाफ दहेज प्रताडऩा का प्रकरण दर्ज कर लिया है। महिला ने पुलिस को बताया
कि उसके ससुरालीजन उस पर मायके से 10 लाख रुपए दहेज में लाने के लिए जुल्म
ढाह रहे हैं और उन्हीं की प्रताडऩा से प्रताडि़त होकर मेरा तीन महीने का
गर्भ भी गिर गया।
जानकारी के अनुसार मंजू प्रजापति उम्र 29 वर्ष निवासी
छिंदवाड़ा का विवाह 19 जुलाई 2015 में मोहन प्रजापति पुत्र बाबूलाल
प्रजापति निवासी तारकेश्वरी कॉलोनी शिवपुरी से हुआ था। मंजू के पिता ने
अपनी हैसियत के अनुसार शादी में दान दहेज दिया था, लेकिन शादी के कुछ महीने
बाद ही मंजू का पति मोहन, ससुर बाबूलाल और सास तारा प्रजापति मंजू से कहने
लगे कि हमारे यहां लड़की वालों की तरफ से शादी में 10 लाख रुपए आते हैं और
तुम्हारे पिता ने नहीं दिए इसलिए तुम अपने पिता के यहां से दहेज के रूप
में 10 लाख रुपए लेकर आओ। जब मंजू ने दहेज लाने से इंकार कर दिया तो
ससुरालीजनों की प्रताडऩा बढ़ती गईं उसके साथ ससुरालीजन मारपीट भी करने लगे।
इसी प्रताडऩा से ग्रसित होकर मंजू का तीन माह का गर्भ भी गिर गया। जब मंजू
की सहनशक्ति जबाव दे गई तो वह अपने मायके चली गई और ससुरालीजनों के खिलाफ
रिपोर्ट दर्ज कराई। पीडि़ता की रिपोर्ट पर से पुलिस ने पति, सास और ससुर के
खिलाफ धारा 498ए, 323, 294, ताहि 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण
दर्ज कर लिया है।
दहेज में 10 लाख नहीं दिए तो बहू को निकाला घर से
पति सहित सास, ससुर पर हुआ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- रिटायर्ड शिक्षक ने एक महीने की पेंशन की दान: श्रीराम कथा में संत अंजली आर्य दीदी को दिए / Shivpuri News
- पति पत्नी के विवाद के बाद पत्नी ने खाई जहरीली दबा, हालत गंभीर / Shivpuri News
- खोड़ को हरा नया अमोला बना विजेता: अमोला पीरियम लीग का हुआ समापन / Shivpuri News
- मृत व्यक्तियों के मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी होने के पश्चात उनकी समग्र आई.डी. 11 जनवरी तक विलोपित करने के निर्देश / Shivpuri News
- खिलाड़ियों और शहर के कई साइकिलिस्ट ने साइकिलिंग करने का दिया संदेश / Shivpuri News
Be First to Comment