Press "Enter" to skip to content

पोहरी में प्रेस क्लब द्वारा विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

योगेन्द्र जैन पोहरीं- शिवपुरी जिले के पोहरी तहसील एक बाहुल्य आदिवासी क्षेत्र है, जहा स्वास्थ्य सुबिधायो का अभाव है  गरीब क्षेत्र होने के कारण मरीजों की जांच नही हो पाती है जिससे गम्भीर बीमारीयो के हो जाने से मरीज अल्प मृत्यु के शिकार हो जाते है।
आज पोहरी प्रेस क्लब द्वारा निःशुल्क ह्रदय एवं मधुमेह रोग जांच शिविर का आयोजन कल्याण मेमोरियल हॉस्पिटल ग्वालियर के डॉ दीपक शर्मा सहित मुरारी लाल कुशवाह, सतीश श्रीवास्तव,अंजना सरकार,राज कुमार,मधुराज,सनजय परिहार,विशेषज्ञ डॉक्टरों का दल पोहरी के आदर्श विद्यालय के प्रांगण में प्रेस क्लब द्वारा शिविर का आयोजन किया गया।
जांच शिविर का शुभारम्भ पोहरी एसडीओपी अशोक घनघोरिया द्वारा सरस्वती माँ के चित्र पर माल्यर्पण कर दीप प्रज्जवलित किया।
इस शिविर में करीब 700 मरीजो का पंजीयन किया गया इन सभी मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें रक्तचाप,सुगरजांच एवं ईसीजी की निःशुल्क जांच की गई जांच उपरांत रोगी को उपरोक्त बीमारीयो की निःशुल्क दवाइया वितरण की गईं।
शिबिर में प्रेस क्लब के सदस्य अरविंद सिंह तोमर,प्रदीप गुप्ता,संतोष शर्मा ,अभिषेक शर्मा,योगेंद्र जैन,रोहित शर्मा,पप्पू सिठेले,आदि लोग उपस्थित रहे।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!