योगेन्द्र जैन पोहरी-मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शासकीय स्कूलों के स्थिति सुधारने के प्रयास पर शिक्षा विभाग के ही कर्मचारियो ने पानी फिर दिया है पोहरीं अंतर्गत शासकीय विद्यालयों के हाल पोहरीं में एव जिले में बैठे अधिकारी से छुपा नही है जिले में सबसे खराब स्थिति पोहरीं तहसील के शासकीय विद्यालयों की है इन विद्यालयों के शिक्षक अपनी सेवा पोहरीं में प्राइवेट विद्यालयों में दे रहे है जबकि विद्यालयों की स्थिति में बहुत ही खराब बनी हुई है अभी हाल में हो प्रवेशाउत्सव के दिन एस. डी. एम के निरीक्षण में दर्जनो विद्यालयों के शिक्षको पर करवाई की गई थी उसके बाद भी शिक्षक विद्यालय नही जा रहे है
अभी हाल में जिले के सभी तहसील में संचालित शासकीय विद्यालय के शिक्षक कोचिंग पढ़ते हुए मिले, उन सभी शिक्षको पर जिले के अधिकारियो द्वारा कारबाई के लिए जिलाधीश को प्रतिवेदन भेज है पोहरीं तहसील में दर्जनो कोचिंग शासकीय शिक्षक पढ़ा रहे है इसके बाद भी जिले की कारबाई की आंच पोहरी तहसील में नही पुहंची है
सूत्र की माने तो प्राइवेट विद्यालय व शासकीय शिक्षको ने मिलकर एक मोटी रकम जिले में बैंठे अधिकारियो को भेजी है तभी तो करवाई के नाम खानापूर्ति हो रही
है
है
Be First to Comment