पोहरी– हम बात कर रहे है शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील में संचालित प्राइवेट विद्यालयों की,जो पोहरीं क्षेत्र में शासन के नियमो को ताक पर रख कर जिले व पोहरी शिक्षा विभाग द्वारा संचालित हो रहे है पोहरी नगर में संचालित इन विद्यालयों के पास मान्यता तो 5 वी या 8 वी तक की है उसके बाद भी प्रशासनिक अधिकारियो से मिलीभगत कर 10 वी व 12 वी तक विधायल संचालित हो रहे है जबकि मान्यता 8 वी तक है उसके बाद भी अपने विद्यालय का प्रसार प्रचार करके बच्चो का एडमिसन विद्यालय 10 वीं व 12 वीं तक संचालक कर रहे है
सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार पोहरी नगर में संचालित इन विद्यालयों ने मिलकर पोहरी शिक्षा विभाग के विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ,बी.आर.सी.सी सहित जिले में बैठे शिक्षा विभाग के मुखिया तक मोटी रकम देने की बात सामने आई है यदि ऐसा नही है तो आज दिनांक तक इन फर्जी विद्यालयों पर कार्यवाही की गाज क्यों नही गिरी जबकि क्षेत्र में तहसील स्तर पर यहाँ विद्यालय संचालित है
अब देखना होगा कि शिक्षा विभाग के बाद पोहरी के मुखिया एस. डी एम अंकित अस्थाना इस ओर कोई कार्यवाही कर पाएंगे या पोहरीं क्षेत्र में प्राइवेट विद्यालय संचालक बच्चो के भविष्य के साथ इसी प्रकार खिलवाड़ करते रहेंगे
कोचिंग की आंच नही पुहंची पोहरी-जिले।में शासकीय शिक्षको द्वारा कोचिंग संचालित होने पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसके बाद भी पोहरी नगर में शासकीय शिक्षको द्वारा कोचिंगों का संचालन किया जा रहा है पोहरी के शिक्षा विभाग के मुखिया इन पर कार्यवाही के नाम बसूली में लगे हुए है
Be First to Comment