Press "Enter" to skip to content

ठगी करने वाले गिरोह का एक शातिर गिरफ्तार, 420 का मामला दर्जन,पुलिसरिमांड में हो सकतें है नामो के खुलासे

पोहरी– पोहरी तहसील में कुछ माह से ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कुछ लोग सस्ती सिम बिकने के चलते ग्राहकों के खाते से भीम एप के माध्यम से पैसे को अपने खाते में टांसफर कर लेते है पोहरी क्षेत्र में लगभग 8 से 9 सदस्यीय गिरोह सस्ती सिम का लालच ग्रामीणों को देते, ग्राहकों के खाते पैसे अपने खाते में टांसफर करके उस गांव से रफू चक्कर हो जाते।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जाखनोद की निवासी बिंद्रा जाटव ने पोहरीं थाने पर संतोष बराई नाम के व्यक्ति  के खाते में पैसे जमा होने की शिकायत दर्ज कराई थी उस शिकायत पर पुलिस अधीक्षक सुनील पांडे के मार्गदर्शन में एस. डी. ओ .पी अशोक घनघोरिया के निर्देशन में पोहरीं थाना प्रभारी व महिला  प्रभारी हेमा गौतम ने जांच शुरू की,महिला की शिकायत को गभीरता से देखते हुए जांच में आरोपी के खाते में राशि जमा होने पाए जब आरोपी के खाते की जांच की गई तो बहुत से लोगो के पैसे टांसफर होना पाया गया  पोहरीं थाने में आरोपी संतोष बराई के विरूद्ध 420.467.468 आई पी सी ,66 आई टी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया पुलिस द्वारा आरोपी को न्ययालय में पेश करके उसके और सदस्यों को पता लगाने के लिए रिमांड की मांग की गई थी आरोपी को पोहरीं पुलिस को रिमांड पर दिया गया है।
गिरोह में हो सकते है आधा दर्जन शातिर ठग-पोहरी में लोगो से ठगी करने बाले गिरोह के एक सदस्य की गिरफ्तारी के बाद आशंका लगाई जा रही हैं कि गिरोह में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग शामिल हो सकते है पुलिस द्वारा इस मामले को गभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
जिले में भी सक्रिय है गिरोह के सदस्य-पोहरी पुलिस द्वारा इस मामले की यदि सही जांच की गई तो भीम एप के माध्यम से सस्ती सिम बिका कर ठगी करने वाले गिरोह पोहरीं तहसील में ही नही जिले के हर तहसील में सक्रिय है जो गरीब लोगों को ठगी का शिकार बनते है
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!