Press "Enter" to skip to content

पीएम मोदी के सी-प्लेन में उड़ान भरने पर लालू ने इस अंदाज में कसा तंज


पटना: राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव भले ही गुजरात में विधानसभा चुनाव का प्रचार करने नहीं गए, लेकिन वे बिहार से ही गुजरात की जनता को सोच-समझकर वोट देने की अपील कर रहे हैं और उनके निशाने पर होते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. मंगलवार कोपीएम मोदी के सी-प्लेन की यात्रा पर लालू ने तंज कसते हुए कहा कि जमीन अब खत्म हो गई है तो पानी और आसमान ही बचता है. गुजरात चुनावों के बारे में लालू ने मंगलवार को दो ट्वीट किए. पहले ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात में सी-प्लेन के जरिये यात्रा करने पर कहा कि मोदी को अब जमीन खोने का अहसास हो गया है. उन्होंने कहा, जब जमीन नहीं रहती है तो पानी और आसमान ही बचता है. बता दें कि मंगलवार को गुजरात में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबरमती नदी से सी-प्लेन में सवार होकर मेहसाना जिले के धरोई बांध के लिए सुबह उड़ान भरी और फिर सड़क मार्ग से बनासकांठा जिले गए, जहां उन्होंने अंबाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की.
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!