Press "Enter" to skip to content

गुजरात और हिमाचल में बन सकती है बीजेपी की सरकार

नई दिल्‍ली: गुजरात के गढ़ में दूसरे और आख‍री चरण का मतदान समाप्‍त हो गया. पहले चरण का मतदान 9 दिसंबर को हुआ था जबकि दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को हुआ. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए 9 नवंबर को मतदान कराए गए हैं. दोनों राज्‍यों के लिए मतगणनना 18 दिसंबर को होनी है.
 गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग जैसे ही खत्‍म हुई, विभिन्‍न न्‍यूज चैनलों ने अपने अपने एक्जिट पोल प्रसारित करने शुरू कर दिए. खास कर गुजरात के लिए क्योंकि गुजरात वो राज्य है जहां बीजेपी की इज्ज़त दांव पर है. जहां इस बार कांग्रेस ने भी पूरा ज़ोर लगा कर चुनाव लड़ा है. जहां खुद PM मोदी ज़ोर शोर से मैदान में उतरे प्रचार के लिए. जहां कांग्रेस के नव निर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पूरा ज़ोर लगा दिया.
 दूसरे चरण के मतदान के बाद लगभग सभी एक्‍ज‍िट पोल में बीजेपी सबसे आगे है. कांग्रेस को भी फायदा होता दिख रहा है. हिमाचल में भी बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना है. EXIT एक्जिट पोल के अनुसर गुजरात में बीजेपी को 182 में से 110 सीटें मिलने जा रही हैं वहं कांग्रेस के खाते में 70 सीटें जाएंगी.
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!