Press "Enter" to skip to content

अपनी पार्टी बनाउंगा, तमिलनाडु का मजाक नहीं बनने दूंगा: रजनीकांत ,


चेन्नै। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने रविवार को अपने प्रशंसकों को नए साल का तोहफा देते हुए घोषणा कि वह अपनी खुद की पार्टी बनाएंगे और TAMIL NADU की सभी सीटों पर ELECTION लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में लोकतंत्र अभी बुरी स्थिति में है और POLITICS में आना समय की जरूरत है। RAJINIKANTH की इस घोषणा के साथ ही उनके राजनीति में आने को लेकर लंबे समय से चला आ रहा सस्पेंस अब खत्म हो गया।थलैवा’ के नाम से मशहूर रजनीकांत ने अपने आवास पर प्रशंसकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं राजनीति में आ रहा हूं। राजनीति में आना समय की जरूरत है। तमिलनाडु की राजनीति में बदलाव का वक्त आ गया है। हम व्यवस्था को बदल देंगे। अगले चुनावों में मैं एक पार्टी बनाऊंगा और तमिलनाडु की सभी सीटों पर चुनाव लड़ूंगा,उन्होंने कहा, ‘ मैं यहां नाम, शोहरत या पैसे के लिए नहीं आ रहा हूं। मैंने तमिलनाडु के लोगों से इसे हासिल किया है। लोकतंत्र अभी बुरी स्थिति में है। दूसरे राज्यों के लोग हमारा मजाक बनाते हैं। मुझे ग्लानि होगी अगर मैं यह फैसला अभी नहीं लूंगा। लोकतंत्र के नाम पर नेता हमारा पैसा हमारी ही जमीन पर लूट रहे हैं। हम इसमें बदलाव लाएंगे। आनेवाले चुनाव में मेरी सेना मौजूद होगी,उन्होंने कहा, ‘मैं तमिलनाडु के लोगों के लोगों के लिए जिम्मेदार हूं और सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। मैं नेता बनूंगा और मेरी सेना आगामी विधानसभा चुनाव में लड़ेगी। मेरे सभी फैन क्लब अब एक छतरी के नीचे आ जाएंगे और मैं सिस्टम को साफ करने के लिए उनका इस्तेमाल करूंगा।रजनीकांत ने कहा कि सत्य, कार्य और विकास उनकी पार्टी के तीन मंत्र होंगे। हमें इसका इंतजार करना होगा कि कैसे चीजें अपना रूप लेती हैं। जयललिता के निधन के बाद राज्य में एक शून्य पैदा हो गया था। यहां तक कि बीजेपी तमिलनाडु में अपने पैर पसारना चाहती है। उन्होंने कहा, ‘ मैं सेकुलर और आध्यात्मिक राजनीति करना चाहता हूं।’ उन्होंने कहा कि हम एक राजनीतिक दल बनाएंगे और समाज के हर तबके के लोगों की मदद करेंगे। थलैवा की राजनीति में आने की घोषणा के साथ ही उनके प्रशंसकों में खुशी लहर दौड़ गई है। मारे खुशी के वह नाचने लगे। उन्होंने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया। 

पटाखे फोड़कर खुशियां मनाते प्रशंसक
उधर, रजनी के राजनीति में आने की घोषणा के साथ ही राजनीतिक दलों की ओर से प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने कहा, ‘रजनीकांत ने केवल राजनीति में आने की घोषणा की है। कोई और विवरण या दस्तावेज नहीं दिए हैं। वह अशिक्षित हैं। यह केवल मीडिया हाइप है। तमिलनाडु के लोग समझदार हैं।’
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!