शिवपुरी। कोलारस के स्टेशन रोड जगतपुर पर धाकड़ हेल्थकेयर क्लीनिक का शुभारंभ किया गया। क्लीनिक के शुभारंभ पर डॉ. अल्का ित्रवेदी बीएमओ कोलारस, डॉ. डीएस राजपूत एमडी मेडीशन कोरोना मॉडल ऑफिसर डिस्ट्रीक्ट व डॉ. महेंद्र वर्मा वरदान हॉस्पिटल शिवपुरी मौजूद थे।
क्लीनिक संचालक डॉ. एसडी राजपूत धाकड़ बीएएमएस, जनरल फिजीशियन एण्ड सर्जन ने बताया कि अब कोलारस में ही लोगों को अच्छा इलाज मिलेगा बाहार जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। हेल्थकेयर क्लीनिक पर शुगल, बीपी, टायफाइट, बुखार, सत्री रोग एवं अन्य सभी रोगों का उपचार मिल सकेगा। कम फीस में मरीजों को बेहतर से बेहतर सेवा प्रदान करना ही उनकी प्राथमिकता होगी। इस अवसर पर काफी संख्या में क्षेत्र के लोग भी मौजूद थे।
Be First to Comment